Whatsapp Status Video कैसे बनाये?


नमस्कार दोस्तों आज मैं आपके लिए बहुत ही कमाल ही एप्लिकेशन लेकर आया हूं जिसकी मदद से आप एक सेकंड में अपने खुद का व्हाट्सएप या फेसबुक स्टेटस वीडियो बना सकते हो यह प्ले स्टोर पर आज तक की सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन है।

अगर आपको भी इस एप्लीकेशन के बारे में जानना है। तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ते रहना है।बिना स्किप किये क्योंकि आपने एक भी पैराग्राफ मिस कर दिया तो आपको अच्छी तरह समझ में नहीं आएगा। इसलिए आपको शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ना होगा


दोस्त आजकल सभी व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो के सौकीन बहुत से बन्दे देखने को मिल जाएंगे! अगर आप भी कॉमेडी वीडियो क्या रोमांटिक व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो बनाना चाहते हो तो आज मैं आपको एक ऐसी एप्लीकेशन बताऊंगा जिससे आप भी अपने मोबाइल से अपने खुद का व्हाट्सएप स्टेटस वीडियो आसानी से बना सकते हो।

Kinemaster se whatsapp status kese banay?

दोस्तों काइन मास्टर गूगल प्ले स्टोर पर बहुत प्रोफेशनल एप्लीकेशन इस एप्लीकेशन से आप 1 सेकिंड में अपना खुद का व्हाट्सएप स्टेटस बना सकते हो। इस एप्लीकेशन से आप रोमांटिक स्टेटस हैप्पी बर्थडे स्टेटस एनिवर्सरी डी स्टेटस आदि आप जो चाहे उस कैटगिरी में बना सकते हो।मेने आपको नीचे कुछ स्टेप बताया है।उसे फॉलो करके आसानी से वीडियो स्टेटस बना सकते हो।

  • सबसे पहले आपको नीचे डाउनलोड बटन देखने को मिल जाएगा।
  • उस पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिए।
  • उसके बाद इसे ओपन करना होगा ओपन होने के बाद येआपसे कुछ परमिशन मांगेगा उसे अलाव कर देना।
  • उसके बाद आपके सामने प्लस का आइकन देखने को मिल जाएगा उस पर क्लिक करना है।
  • ।उसके बाद अपने वीडियो बनाने के साइज का रेश्यो सेट कर दीजिए आप Ratio के लिए तीन ऑप्शन मिल जायेंगे।
  • अब Media वाले बटन पर क्लिक करे और जैसे वीडियो फ़ोटो आप एडिट करना चाहते है।
  • उसे सेलेक्ट करले। उसके बाद हम Whatsapp Status बनाने के ग्रीन स्क्रीन वीडियो डाउनलोड करे।
  • स्टेटस बनाना के लिये।सबसे पहले मीडिया पर क्लिक कररे।
  • और बैकग्राउंड के लिए कोई फ़ोटो या वीडियो सेलेक्ट करले।
  • अब आप Layer वाले Option पर क्लिक करके उस ग्रीन स्टेटस वाली वीडियो को सेलेक्ट कर ले
  • ।उसके बाद आपको ऑप्शन से ही Chroma Key का एक ऑप्शन मिल जाएगा।
  • उस पर क्लिक् करे।Chroma Key पर क्लिक करे।
  • और उस ऑप्शन को Enable कर दे।
  • ईनेबल करने के बाद सही से Curves से ग्रीन रंग को सेट कर लेवें।
  • सेट करने पर वीडियो से ग्रीन colour हट जाएगा।
  • उसके बाद आप सही से नाम वगेरा लिख कर वीडियो को चला के देख ले।
  • अगर आपको सब कुछ सही लगे तो राइट साइड की तरफ ऊपर Exit बटन पर क्लिक करे
  • और बाद में उस वीडियो को इम्पोर्ट कर देवे ।
  • इस तरह से आप KineMaster का इस्तेमाल करके आप आसानी से स्टेटस वीडियो बना सकते है।

KineMaster एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिये,आपको Google Play Store से एक एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा। किसका नाम है।
KineMaster. आप इसे Google Play Store से भी डाउनलोड कर सकते हो। या आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी इस एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

Download[/su_button

आप के लिये कुछ खास बातें।

दोस्तो आज आपने सिखा की अपने मोबाइल से व्हाट्सएप्प स्टेटस वीडियो कैसे बना सकते हो।व्हाट्सएप्प स्टैटस वीडियो बनाने के लिये आपको एक एप्लिकेशन के बारे में बताया गया है।जिसकी मदद से आप कॉमेडी,रोमांटिक ओर भी तरह तरह के अपना खुद का व्हाट्सएप्प स्टेटस बना सकते हो।

आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो, तो सबसे पहले इस आर्टिकल को रेटिंग जरूर दे और फिर इस आर्टिकल को किसी भी सोशल मीडिया पर शेयर करें। हमें comment करके जरूर बताए कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हम मिलते है अगले आर्टिकल में तब तक, गुड बाय,

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment